रोहतासः बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है. लिहाजा सासाराम में भी जिला प्रशासन ने शहर में आने वाली तमाम सड़कों को सील कर दिया है. ताकि बाहर से आने वाले कोई भी वाहन को प्रवेश ना मिल सके.
सासाराम पटना मुख्य मार्ग सील
गौरतलब है कि देश को पहले ही लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में छिटपुट वाहन सासाराम में भी लगातार प्रवेश कर रहें थे. लेकिन बिहार में बढ़ते लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण अब जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिसके बाद सासाराम पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरीके से सील कर दिया है. यहां से कोई भी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.