बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम-पटना मुख्य मार्ग को जिला प्रशासन ने किया सील - Corona virus

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है. ऐसे में सासाराम में भी तमाम सड़कों को सील कर दिया गया है. ताकि बाहर से कोई भी वाहन को शहर में प्रवेश न करने दिया जाए.

sasaram
sasaram

By

Published : Apr 12, 2020, 12:50 PM IST

रोहतासः बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है. लिहाजा सासाराम में भी जिला प्रशासन ने शहर में आने वाली तमाम सड़कों को सील कर दिया है. ताकि बाहर से आने वाले कोई भी वाहन को प्रवेश ना मिल सके.

सासाराम पटना मुख्य मार्ग सील
गौरतलब है कि देश को पहले ही लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में छिटपुट वाहन सासाराम में भी लगातार प्रवेश कर रहें थे. लेकिन बिहार में बढ़ते लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण अब जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिसके बाद सासाराम पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरीके से सील कर दिया है. यहां से कोई भी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में कोरोना मरीजों का संख्या में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं, देश में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन हर सख्त रूप अपना रही है ताकि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके.

सीमा सील होने के बाद शहर सुरक्षित
बहरहाल सीमा सील होने के बाद शहर को सुरक्षित कर दिया गया है. ताकि रोहतास में कोरोना जैसे घातक बीमारी से लड़ा जा सके. फिलहाल जिले के लिए सबसे अच्छी खबर यही है कि अब तक जिले में एक भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details