बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पराली नहीं जलाने को लेकर रोहतास जिला प्रशासन अलर्ट, इलाके में माइकिंग करा किसानों को दी चेतावनी - रोहतास में माइकिंग

Miking For Not Burning Stubble In Rohtas: किसानों द्वारा पराली जलाने से जिला प्रशासन परेशान है. इसको लेकर रोहतास में पराली को नहीं जलाने को लेकर माइकिंग कराई गई. माइकिंग कर किसानों को जागरूक किया गया.

रोहतास में जिला प्रशासन ने कराई माइकिंग
रोहतास में जिला प्रशासन ने कराई माइकिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 9:29 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में किसानों द्वारा पराली नहीं जलाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है की अगर खेतो में पराली जलाते हुए पकड़े गए तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

माइकिंग कर लोगों को दी चेतावनी:दअरसल सरकार व जिला प्रशासन के कई निर्देश के बाद भी कई गांव में किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि अब भी कई खेतों में पराली जलते देखा जा रहा है. ऐसे में जानकारी मिलने के बाद सीओ अनामिका कुमारी ने कई गांव में पहुंचकर माइकिंग कर किसानों को पराली नहीं जलाने की चेतावनी दी. साथ ही किसानों को जागरूक भी किया.

पराली जलाने वाले किसान पर कार्रवाई:सीओ ने बताया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित तो होता ही है, वहीं उपजाऊ मिट्टी कमजोर होते जा रही है. यही कारण है कि सरकार द्वारा पराली जलाने पर प्रतिबंध है. यही नहीं यदि निर्देश के बावजूद भी पराली जलाई गई तो वैसे किसानों को सभी योजनाओं से वंचित किया जाएगा. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

"किसानों से अपील है कि वह अपने खेतों में पराली को नहीं जलाएं क्योंकि वायू प्रदूषण के साथ-साथ मृदा प्रदूषण भी होता है. जिससे स्वास्थ्य और उनके फसल को भी नुकसान होता है. जिला प्रशासन पराली को जलाने से रोकने के लिए कटिबद्ध है. ऐसे में किसानों का पंजीकरण भी रद्द किया जा सकता है वहीं उन पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी."- अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी रोहतास

पढ़ें:पटना में पराली जलाने वाले 30 किसानों पर एक्शन, 3 साल के लिए सरकारी योजनाओं से रहेंगे वंचित

ABOUT THE AUTHOR

...view details