हाई प्रोफाइल सीट दिनारा में किसे मिलेगा किनारा, किसकी नाव फंसेगी मझधार में? - bihar politics
दिनारा में कुल 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण के तहत इस सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
दिनारा विधानसभा सीट
By
Published : Oct 17, 2020, 3:03 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिला की दिनारा विधानसभा सीट (210) बक्सर लोकसभा सीट अंतर्गत आती है. यह बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. इस सीट पर वर्तमान विधायक नीतीश कैबिनेट के मंत्री जय कुमार सिंह हैं.
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में दिनारा विधानसभा सीट की बात की जाए, तो इस सीट पर कुल मतदाता 2 लाख 72 हजार 725 थे.
इनमें पुरुष मतदाता- 1 लाख 46 हजार 630 और
महिला मतदाता 1 लाख 26 हजार 089 थीं.
ये सीट 1951 में अस्तित्व में आई, शुरूआती चुनाव में कांग्रेस का यहां दबदबा रहा. इसके बाद इस सीट पर जनता दल और जनता दल युनाइटेड ने जीत दर्ज की.
इस बार चुनावी मैदान में एनडीए के तहत इस सीट पर जेडीयू और महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वहीं, जाप, आरएलएसपी और एलजेपी प्रत्याशी भी जनता का समर्थन मांग रहे हैं. देखना होगा जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है.