बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिनारा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ और उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ का किया निरीक्षण - उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ

दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ का निरीक्षण किया. विधायक ने आउटसोर्सिंग, इंडोर व्यवस्था अन्य रखरखाव के साथ ही केंद्र परिसर की सफाई की जांच की. उन्होंने ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, ड्रेसिंग रूम, महिला और पुरुष कक्ष की सफाई व्यवस्था को देखा.

Dinara MLA Vijay kumar mandal
दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल

By

Published : Feb 2, 2021, 7:20 PM IST

रोहतास: दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने मंगलवार को दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ का निरीक्षण किया. विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को देखा. उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति देखी. इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान को लेकर गोल्ड चेन सहित अन्य विशेष जानकारियां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरव प्रकाश व बीएचएम संदीप कुमार से ली.

सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
विधायक ने आउटसोर्सिंग, इंडोर व्यवस्था अन्य रखरखाव के साथ ही केंद्र परिसर की सफाई की जांच की. उन्होंने ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, ड्रेसिंग रूम, महिला और पुरुष कक्ष की सफाई व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा "यहां की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. सफाई और पेयजल की व्यवस्था देखने में अच्छी लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था है. यहां कोरोना जांच व उससे बचाव के लिए पड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के टीके के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गई है."

यह भी पढ़ें-रोहतास में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक के साथ तस्कर गिरफ्तार

दूसरी ओर विधायक ने नगर पंचायत कोआथ स्थित जगनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की चहारदीवारी और भवन की जर्जरता को देखकर उसके नवनिर्माण के लिए प्रभारी एचएम रीता कुमारी, अधिवक्ता अजय पाठक और स्वामी राजेन्द्र से नापी कराकर प्राक्कलन तैयार करने की बात कही.

विधायक कोष से करूंगा एम्बुलेंस की व्यवस्था
"सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में जांच के क्रम में कर्मियों और ग्रामीणों ने समस्याओं से मुझे अवगत कराया. यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को 9 माह से वेतन नहीं मिला है. एक महिला डॉक्टर की पोस्टिंग, डॉक्टर और कर्मियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था को लेकर मैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बात करूंगा. अगर विभाग से एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होती है तो मैं अपने विधायक निधी कोष से एम्बुलेंस की व्यवस्था करूंगा."- विजय कुमार मंडल, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details