बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में लॉकडाउन का असर: दिनारा का प्रसिद्ध यक्षिणी भवानी मंदिर बंद, बाहर से दर्शन कर लौटे भक्त - yakshini mata temple

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन और सरकार के आदेश को देखते हुए मंदिर पर लोगों की भीड़ और पूजा-पाठ पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है.

tertret
errterter

By

Published : Apr 2, 2020, 5:54 PM IST

रोहतास: दिनारा के सुप्रसिद्ध मंदिर यक्षिणी भवानी भालुनी धाम में लॉकडाउन का असर देखने को मिला. पूजा पाठ पूरी तरह से बंद है. बगल के गांव से दो चार लोग पूजा करने पहुंचे और मंदिर के बाहर से माता रानी का दर्शन कर घर लौट गए.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने देश के तमाम मंदिरों में सामूहिक भीड़ पर रोक लगा दी है. जिसके बाद दिनारा के प्रसिद्ध यक्षिणी भवानी देवी मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि मंदिर के पुजारी द्वार सुबह मां की पूजा विधि विधान से की गई. रामनवमी त्यौहार पर लगने वाला मेला भी बंद है.

यक्षिणी भवानी का मंदिर

मंदिर के पुजारी ने क्या कहा
यक्षिणी भवानी मंदिर के मुख्य पुजारी बच्चा जी पंडित ने बताया कि दिनारा, बिक्रमगंज, सूर्यपुरा कोचस के प्रसिद्ध मंदिरों में से यह मंदिर एक है. यहां हर साल चैत्र नवरात्र और रामनवमी को हजारों भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार देश मे फैले कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन और सरकार के आदेश को देखते हुए मंदिर पर लोगों की भीड़ और पूजा-पाठ पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details