रोहतासः अहिंसा पदयात्रा को लेकर दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का एक 27 सदस्यीय दल बिहार के डेहरी ऑन सोन (Digambar Jain Followers Non Violence Padyatra Reached Rohtas) पहुंचा. डेहरी ऑन सोन में जैन समुदाय के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत जैन संतों का स्वागत किया. इसके बाद यह दल डालमियानगर स्थित जैन मंदिर पहुंचा, जहां आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की.
मधुबन से 80 हजार किलोमीटर यात्रा कर डेहरी पहुंचा है दलः बता दें कि जैन धर्म के अनुयायियों के स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. महिला श्रद्धालुओं ने आगवानी कर संतों के चरणों को धोया और आरती की. इस दौरान मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने बताया कि अहिंसा पद यात्रा को लेकर मधुबन से यह दल 80 हजार किलोमीटर यात्रा तय कर 12 राज्यों से गुजर चुका है. इस यात्रा का समापन बुंदेलखंड में होगा. उन्होंने इस दौरान नैतिकता, देश भक्ति, प्रेम और वात्सल्य का उपदेश दिया.