बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News : BJYM ने निकाला धिक्कार मार्च, नीतीश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप - भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी

रोहतास में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च निकाला. जिला मुख्यालय सासाराम के शहीद भगत सिंह स्मारक से मार्च शुरू हुआ जो पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचा. वहां बिहार सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी के आरोप में नारेबाजी की गयी. पढ़ें, पूरी खबर.

Rohtas News
Rohtas News

By

Published : Aug 10, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 5:09 PM IST

सासाराम में धिक्कार मार्च.

रोहतासः बिहार के रोहतास में आज गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च निकाला. शहीद भगत सिंह स्मारक से यह मार्च निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचा. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह राज्यव्यापी कार्यक्रम है. जिसमें बिहार के प्रत्येक जिला में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video: 'घोटाला कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी वाले.. सरकार से 12000 लेकर 6000 रुपए स्वीपर को देते हैं'

"सरकार पिछले एक साल से वादाखिलाफी कर रही है. साथ ही किसान, मजदूर, शिक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हो रहा है, इसी के खिलाफ धिक्कार मार्च निकाला गया है."- अभिषेक तिवारी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष

डीएम को ज्ञापन सौंपाः भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नरेबाजी करते हुए उन्हे बिहार की जनता से किए वादे को भी याद दिलाया. समाहरणालय के सामने बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता, छात्र-युवा-आम जनता पर हो रहे दमन, लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर रोहतास जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बिहार की जनता बदला लेगीः डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला केंद्रों में बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता, छात्र-युवा-आम जनता पर हो रहे दमन, लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर धिक्कार मार्च निकाला गया है. 13 जुलाई को पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं पर की गयी बर्बरतापूर्वक कार्रवाई का बदला बिहार की जनता लेगी.

धिक्कार मार्च निकाला गयाः बता दें कि 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी वहीं कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इसी क्रम में भाजपा ने पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया और अब धिक्कार मार्च निकाला गया है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details