रोहतास: जिले के बीएमपी-2 में होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा पहुंचे. कैंप के आईबी में बीएमपी के जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने होमगार्ड के जिला मुख्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह, होमगार्ड की प्रशिक्षु डीएसपी तृप्ति सिंह और होमगार्ड की कमांडेंट रश्मि सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
'खाली पड़ी है पोस्ट'
डीजी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि होमगार्ड जवानों के संगठनात्मक संरचना को ब्लॉक लेवल तक सुदृढ़ करने की कवायद चल रही है. इसी के तहत उनका आगमन रोहतास जिले में हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से होमगार्ड जवानों के लिए सेंशन किए गए कंपनी कमांडेंट, प्लाटून कमांडर, सेक्शन कमांडेंट के पोस्ट या तो रिटायर हो जाने या प्रमोशन नहीं होने के कारण खाली पड़े हैं.