रोहतास: प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इससे कहीं शहरों के लोग जलजमाव से परेशान हैं, तो कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी है. वहीं, जिले के कैमूर पहाड़ी पर मंदिर में दर्शन करने आएं सैकड़ों श्रद्धालु जलप्रपात के तेज बहाव में फंस गए. काफी मुश्किलों के बाद एक दूसरे की मदद से श्रद्धालुओं की जान बच सकी.
रोहतास: तुतला भवानी मंदिर में दर्शन करने आए 70 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंसे
वहां मौजूद लोग और मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की मदद से जलप्रपात में फंसे लोगों को निकाला गया.
दरअसल, जिले के कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं. यहां एक विशाल जलप्रपात भी है. इस जलप्रपात में लोग श्रद्धा से डुबकी लगाते हैं. यहां लगभग 70 श्रद्धालु दर्शन करने आए थे. बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं के नहाने के दौरान इस जलप्रपात के पानी का बहाव तेज गया. इससे पानी बहाव में कई श्रद्धालु फंस गए.
सभी को सुरक्षित निकाला गया
वहीं, वहां मौजूद लोग और मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की मदद से जलप्रपात में फंसे लोगों को निकाला गया. लोगों ने इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं और बच्चों को पहले जलप्रपात से निकाला. इसके बाद सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. बरसात के मौसम में इस जलप्रपात में बहाव तेज हो जाता है.