रोहतास: जिले के सूर्यपुरा व दावथ में राम नवमी पर कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण बड़ी-बड़ी शोभा यात्राएं नहीं निकाली गईं. वहीं, लोगों ने नौ दीपक जलाकर विश्व को संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों और दरवाजों पर दीप जलाया.
रोहतास: रामनवमी पर लोगों ने 9 दीपक जलाकर विश्व को दिया संदेश - राम जन्मोत्सव
रामनवमी पर लोगों ने अपने-अपने घरों में नौ दीप जलाए. लॉकडाउन की वजह से मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. श्रद्धालुओं ने घर में ही पूजा अर्चना की.
घरों में जलाए नौ दीप
प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर अपने-अपने घरों में रहते हुए श्रद्धालुओं ने अद्भुत उपहार दिया. नवमी अवसर पर सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के लोगों ने अपने-अपने घरों में नौ दीप प्रज्वलित कर रामनवमी का त्यौहार मनाया. साथ ही संपूर्ण भारत की एकजुटता पुनः विश्व को संदेश देते हुएदिखाई दी. एक मनमोहक नजारा देखने को मिला.
‘लॉकडाउन में घर में लॉक हैं लोग‘
वही, पंडित गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान राम के जन्मदिन के अवसर पर पूरे भारत वर्ष के लोग जनमोत्स्व मनाते हैं. लेकिन इस कोरोना महामारी से परेशान लोगों ने इस बार घरों में ही त्यौहार मनाया. फिलहाल लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रह रहे हैं.