बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: शिव दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत

रोहतास में सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत (Devotee Died In Road Accident In Rohtas) हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोडाइला पहाड़ी से शिव दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. अस्पताल ले जाने के क्रम में एक की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

road accident in Rohtas
road accident in Rohtas

By

Published : Mar 2, 2022, 12:23 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में तेज रफ्तार का कहर (Rohtas Road Accident) जारी है. ताजा मामला जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास की है. यहां श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत (Devotee Died In Rohtas) गयी है. यह घटना तब घटी जब ऑटो पर सवार होकर श्रद्धालु गोडाइला पहाड़ पर स्थित भगवान शिव के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी ताराचंडी के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें -मधुबनी में सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मारी, चार घायल

मृतक की पहचान शिवसागर के किरहिन्डी के निवासी शिवमुनि साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाशिवरत्रि के अवसर पर शिवमुनि साह के साथ कई लोग ऑटो से गोडाइला पहाड़ पर स्थित भगवान शिव के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. दर्शन करके लौटने के दौरान दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें शिवमुनि साह की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने आनन-फानन में सभी घायल को इलाज के लिए वाराणसी भेजा. लेकिन रास्ते में ही शिवमुनि साह ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

यह भी पढ़ें -बेतिया: भाभी का इलाज कराने जा रहा था देवर, सड़क हादसे में दोनों की मौत

यह भी पढ़ें -दिल्ली से बिहार आ रही बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार, कई जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details