रोहतासः कोरोना वायरस के संक्रमण काल के इस दौर में जब लगातार कोरोना वारियर्स पिछले कई महीनों से अपने परिवार तथा जीवन की चिंता किए बगैर मानवता की सेवा में लगे हैं. ऐसे में कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार हाथ आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है. वह नाम है संझौली की उप प्रखंड प्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय का.
उप प्रमुख की अनोखी पहल, रक्षा बंधन पर कोरोना वारियर्स को भेज रही राखी की सौगात - bihar news
रोहतास जिले के संझौली प्रखंड की उप प्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय इन दिनों कोरोना योद्धाओं को लगातार राखियां भेज रही हैं. उप प्रखंड प्रमुख अब तक लगभग 400 कोरोना योद्धाओं को वह पत्र के माध्यम से राखी पोस्ट कर चुकी हैं.
भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन
दरअसल अगले हफ्ते बहन-भाई का पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार है. जिसमें बहने अपने भाइयों के रक्षा के लिए उनके कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. ऐसे में रोहतास जिला के संझौली प्रखंड की उप प्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय इन दिनों कोरोना योद्धाओं को लगातार राखियां भेज रही हैं. उप प्रखंड प्रमुख अब तक लगभग 400 कोरोना योद्धाओं को वह पत्र के माध्यम से राखी पोस्ट कर चुकी हैं. जिसमें खासकर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी तथा मीडिया कर्मियों को वह राखी भेज रही हैं.
डॉ. मधु कोरोना वारियर्स को भेज रहीं राखी
डॉ. मधु उपाध्याय कहती हैं कि हमारे कोरोना योद्धा अपने तथा अपने परिवार की चिंता किए बगैर रात दिन काम में डटे हैं. ऐसे तमाम योद्धा उनके भाई हैं जो पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हैं. इसलिए इस रक्षाबंधन को वह इन कोरोना वारियर्स को राखी भेज रही हैं, ताकि वे दीर्घायु तथा स्वस्थ रहें. डॉ. मधु आगे कहती हैं कि राखी मिलने से उनके मन में उत्साह का संचार होगा तथा आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. वहीं उनका मनोबल भी बढ़ेगा.