रोहतास:बिहार के रोहतास में दंत चिकित्सक के साथ मारपीट (Dentist assaulted in Rohtas) की एक घटना सामने आई है. घटना डेहरी थाना क्षेत्र की है. दो पड़ोसियों के बीच रास्ते को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था. सोमवार को इस विवाद ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने एक दंत चिकित्सक पर लोहे के रोड, लाठी और डंडों से हमला कर दिया. हमले में चिकित्सक और उनके परिवार के लोग घायल हुए है. मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने में की है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चुनाव क्षेत्र, वार्ड सचिव चुनाव को लेकर भिड़े दो गुट
जानकारी के मुताबिक डेहरी के रहने वाले दंत चिकित्सक डॉक्टर नवीन नटराज की शिक्षिका पत्नी सरोज मिश्रा स्कूल पढ़ाने के लिए बस से जा रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले आशा देवी ने शिक्षिका को मुक्का दिखाया. इस बात की जानकारी पत्नी ने घरवालों को दी. जिसके बाद पति डॉ नवीन नटराज ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई. जिसको लेकर पड़ोस के अर्जुन यादव और उसके पति देवराज यादव के साथ उनका विवाद हो गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने डॉक्टर और उनके दोनों बच्चों की पिटाई कर दी.
रास्ते को लेकर विवाद:गौरतलब है कि दोनों पड़ोसियों के बीच एक साल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर थाने में कई बार शिकायत भी कराई गई. लेकिन विवाद अब तक सुलझ नहीं पाया है. पीड़ित दतं चिकित्सक के अनुसार पड़ोसी रोशन यादव और सुनील के खिलाफ रंगदारी करने की शिकायत कराई गई थी. वहीं मारपीट के इस मामले में एसपी से शिकायत की गई है. जिसमें सुनील यादव, देवराज यादव, आशा देवी, अर्जुन यादव और देवराज यादव को आरोपी बनया गया है.