रोहतास: हिट एंड रन कानून को लेकर देशभर के ट्रक चालकों में आक्रोश हैं. ऐसे में बिहार के रोहतास में ट्रक ड्राइवर में रोष देखा गया. सासाराम, डेहरी, तिलौथू सहित कई इलाके में ट्रक ड्राइवर ने इसे काला कानून बताते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस जाम में सासाराम जा रही एक कैदी वाहन भी घण्टों फंसा रहा. इस बीच जाम हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई पर प्रदर्शनकारी जाम हटाने को तैयार नहीं थे.
रोहतास में प्रदर्शन :डेहरी के रमा रानी चौक पर मंगलवार को दूसरे दिन भी भारी संख्या में ट्रक ड्राइवर जमा हो गए और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कानून को वापस लेने की मांग की. रमा रानी चौक पर ऑटो और अन्य बड़े वाहन लगाकर पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो काला कानून लाया है, वो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
"हिट एंड रन कानू को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे ड्राइवरों की जान को खतरा है. क्योंकि हम लोगों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाने के क्रम में तो ड्राइवर मॉब लिंचिंग के शिकार हो जाते हैं. यह काला कानून है तत्काल इसे वापस लेना चाहिए नहीं तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन करेंगे."-पंकज ओझा, ट्रक ड्राइवर