रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस (Patna Singrauli Express) को फिर से चलाने के लिए शहर के लोगों ने प्रदर्शन (City People Protest in Rohtas) किया. लोगों ने अब इसको लेकर मुहिम छेड़ दी है. प्रदर्शन कर रहें लोगों ने ईसीआर के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरु किया जाए.
ये भी पढ़ें-भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल
कैट तथा टीम डेहरियन्स के बैनर तले युवाओं ने डेहरी रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया. रेलवे बोर्ड के निर्णय के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेलवे बोर्ड पर डेहरी के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाया. पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन पुनः शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की लोगों ने मांग की.
ये भी पढ़ें-टीका दिलाने के बहाने मासूम को ले भागी महिला, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद
कैट के अध्यक्ष बबल कश्यप ने कहा कि- 'ट्रेन संख्या 03349/50 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन विगत कई वर्षों से डेहरी ऑन सोन स्टेशन से होते चला आ रहा है लेकिन रेलवे बोर्ड के निर्णय से इस यह ट्रेन अब डेहरी के बजाय सोन नगर तक ही आएगी. ऐसे में इस शहर के लोग निराश व परेशान हैं.'