रोहतास: जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सासाराम के सदर अस्पताल में कोविड-19 जांच केंद्र पर एंटीजन किट के सहारे कोरोना वायरस की ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगों की जांच की जा रही है. लेकिन सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंच रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट देने में बेवजह देरी की जा रही है.
'रिपोर्ट काउंटर से कर्मी रहते हैं घंटो नदारद'
सदर अस्पताल में जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे बैंक कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते 4 तारीख को संक्रमण का जांच कराया था. लेकिन अभी तक उनका रिपोर्ट नहीं आया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें बैंक के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.