बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी के कारण लोगों का बढ़ रहा आक्रोश, अस्पताल प्रबंधक ने दी सफाई - Corona virus

अस्पताल प्रबंधक मधुकर कुमार ने बताया कि कोविड-19 के पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच होने में देरी हो रही है. उन्होंने लोगों से धैर्य से काम लेने की अपील की.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Aug 6, 2020, 8:36 PM IST

रोहतास: जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सासाराम के सदर अस्पताल में कोविड-19 जांच केंद्र पर एंटीजन किट के सहारे कोरोना वायरस की ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगों की जांच की जा रही है. लेकिन सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंच रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट देने में बेवजह देरी की जा रही है.

'रिपोर्ट काउंटर से कर्मी रहते हैं घंटो नदारद'
सदर अस्पताल में जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे बैंक कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते 4 तारीख को संक्रमण का जांच कराया था. लेकिन अभी तक उनका रिपोर्ट नहीं आया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें बैंक के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

सैंपल लेते हुए अस्पताल कर्मी

वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल के जांच रिपोर्ट काउंटर से कर्मी घंटो नदारद रहते हैं. लोगों को सही इंफॉर्मेशन भी नहीं मिल पा रहा है. मरीज सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी कर घंटो इंतजार करते रहते हैं. इसके अलावे लोगों का सही तरीके से जांच भी नहीं हो पा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'तकनीकी खराबी के कारण रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता नेअस्पताल प्रबंधक मधुकर कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 के पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच होने में देरी हो रही है. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पोर्टल ठीक होने के बाद जांच और रिपोर्ट में तेजी आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details