बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई मुख्य पार्षद को जीत की बधाई देकर बोलीं कान्ति सिंह- 'डेहरी को दिलाएंगे नगर निगम का दर्जा' - Former Union Minister Dr Kanti Singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद की वरिष्ठ नेत्री डॉ कांति सिंह (Former Union Minister Dr. Kanti Singh) ने डेहरी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डेहरी शहर को नगर निगम का दर्जा दिलाएंगे. दरअसल बारापत्थर मोहल्ले में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद के घर बधाई देने पहुंची कांति सिंह ने कहा कि शशि कुमारी के मुख्य पार्षद बनने से इस शहर में अब विकास काफी तेजी से होगा. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में नव निर्वाचित मुख्य पार्षद के बूके देतीं  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह
रोहतास में नव निर्वाचित मुख्य पार्षद के बूके देतीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह

By

Published : Dec 25, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 5:11 PM IST

रोहतास में नव निर्वाचित मुख्य पार्षद के बूके देतीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह

रोहतास:बिहार के रोहतास में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद की वरिष्ठ नेत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि डेहरी को नगर निगम का दर्जा (Will give corporation status to Dehri) दिलाएंगे. रेल मंत्रालय डेहरी के साथ पक्षपात कर रहा है. उन्होंने भविष्य में डालमियानगर की अधूरी लड़ाई को लड़ने का भरोसा दिलाया. साथ ही केंद्र सरकार को तानाशाह की संज्ञा देते कहा कि जहां बीजेपी सांसद हैं. वहां काम हो रहा है और जहां विपक्ष के लोग हैं वहां काम नहीं हो रहा. ये सही नहीं है.

ये भी पढ़ें : आचार संहिता के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह समेत 4 कोर्ट से बरी

प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित:बारापत्थर मोहल्ले में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद के घर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां वार्डों से पार्षद का चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से जो भी राशि डेहरी डालमियानगर के विकास के लिए जरूरी होगा. उसे उपलब्ध कराने के लिए वे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आग्रह कर उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगी.


"नव निर्वाचित मुख्य पार्षद शशि कुमारी की जीत सामाजिक न्याय की जीत है. इसके लिए डेहरी डालमियानगर के लोग बधाई के पात्र हैं. साधुवाद देते कहा कि शहर के विकास के प्रति अपनी सोच के साथ शशि कुमारी आगे बढ़ें. स्वयं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें."-डॉ. कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें : BSSC पेपर लीक मामला: बोले CM नीतीश- 'सही तरीके से मामले की जांच चल रही है'

बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा तांता : वार्डों से पार्षद का चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों को सम्मानित करने को लिए लोगों को तांता लग रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद की वरिष्ठ नेत्री डॉ. कांति सिंह नव निर्वाचित मुख्य पार्षद को बूके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने डालमियानगर के लोग बधाई दी.

Last Updated : Dec 25, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details