बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2019 में BJP ने RJD से छीन ली डेहरी, अबकी मुकाबला होगा दिलचस्प! - bihar mahasamar 2020

बिहार की डेहरी विधानसभा सीट चावल उत्पादन के लिए मशहूर है. यहां वर्तमान में उतनी चावल मिल नहीं रही, जितनी पहले हुआ करती थीं. इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

डेहरी विधानसभा सीट
डेहरी विधानसभा सीट

By

Published : Oct 17, 2020, 3:57 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : सोन नदी से घिरा हुआ डेहरी विधानसभा क्षेत्र रोहतास जिले में आता है. यह सीट आरजेडी का गढ़ रही है. यहां से पार्टी के विधायक ने 6 बार जीत दर्ज की. 2019 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा हो गया.

डेहरी विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, डेहरी की जनसंख्या 3 लाख 95 हजार 159 है.

  • 65.27 फीसदी आबादी ग्रामीण और 34.73 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है.
  • कुल जनसंख्या में SC 16.91, जबकि ST 0.18% हैं.

इस चुनाव डेहरी विधानसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मत का प्रयोग करेगी. यहां से एनडीए ने बीजेपी तो, महागठबंधन ने आरजेडी उम्मीदवार को टिकट दी है. वहीं, जाप और बीएसपी भी चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी सत्येंद्र सिंह
आरजेडी फते बहादुर सिंह
जाप समीर कुमार
बीएसपी सोना देवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details