बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्व व भूमि सुधार की रैंकिंग में अंचल कार्यालय डेहरी अनुमंडल में टॉप, CO बोलीं-'और बेहतर काम करने का होगा प्रयास'

Dehri Subdivision Top: बिहार में दाखिल खारिज, लगान वसूली, परिमार्जन और जमीन से संबंधित कार्यों में डेहरी अंचल कार्यालय अनुमंडल स्तर पर प्रथम व जिले स्तर पर तृतीय और राज्यस्तर पर 40वां रैंक प्राप्त हुआ हैं. डेहरी ने बीते महीने में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने गुरुवार को जिलों की रैंकिंग जारी की है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास सीओ
रोहतास सीओ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 10:44 PM IST

रोहतास: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों की समीक्षा की गई. रैंकिंग मेंडेहरी अंचल कार्यालय अनुमंडल स्तर पर प्रथम व जिले स्तर पर तृतीय और राज्य स्तर पर 40वां रैंक प्राप्त हुआ हैं. अंचल कार्यालय स्थित कार्यों के आधार पर मिले रैंक से अधिकारियों व कर्मियों में खुशी है. वहीं सीओ अनामिका कुमारी ने भविष्य में और बेहतर करने के लिए सभी कर्मियों को मन लगाकर कार्य की बात कही.

राजस्व व भूमि सुधार ने जारी रैंकिंग: विभागीय स्तर से राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य के सीओ के प्रतिमाह कार्यों का रैकिंग किया जाता है. जिन बेहतर कार्यों के लिए रैंकिंग दी जाती है उसमें मोटेशन, परिमार्जन, दाखिल खारिज, अतिक्रमणवाद निष्पादन, आधार सीडिंग व अन्य शामिल है. जारी रैंकिंग सूची में डेहरी अंचल को राज्य स्तर पर 40वां व जिला स्तर पर हालांकि जिलास्तर पर दावथ को पहला रैंक सूर्यपुरा को दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है.

कर्मियों को और बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश: डेहरी अंचल से सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि "बेहतर रैंक आना खुशी की बात है. सभी कर्मियों को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया है."बताते चले कि भूमि सुधार व राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन से लेकर अन्य कार्यों की तेज करने के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया है. जिसके तहत भूमि से संबंधित मामले को लेकर लोग ऑनलाइन आवेदन कर अपने मामले का निष्पादन कराते हैं. इन कार्यों को लेकर राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा कार्यों के आधार पर अंचल की रैंकिंग तय की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details