रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में आजादी के अमृत महोत्सव ( Azadi Ka Amrit Mahotsav ) के मौके पर जिले के डेहरी शहर को विकास की बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ( Dehri Dalmiyanagar Municipal Council) की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने एक साथ कई योजनाओं को लांच किया. इस दौरान उन्होंने बूम बैरियर गेट का फीता काटने के बाद नारियल फोड़कर इसकी विधिवत शुरुआत की.
ये भी पढ़ें-भागलपुर के उद्यमियों ने सीखा उद्योग जगत की चुनौतियों से निपटने का गुर
वहीं, बूम बैरियर के उद्घाटन के उपरांत मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर आधुनिक यंत्रों से लैस स्वच्छता वाहनों को रवाना किया. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की माने तो डेहरी डालमियानगर नगर परिषद स्वक्षता की रैंकिंग में टॉप है.
नगर को स्वच्छ बनाने के कवायद जारी है. करीब 40 छोटे-बड़े वाहन कचरा उठाने के लिए लगया जा रहा है. वहीं नप इओ की माने तो बिहार में पहली बार डेहरी नप के द्वारा सफाई के लिए डिजिटल कंट्रोल रूम बनाया गया है. अब सफाई पूरी तरह से आधुनिक तरीके से होगी.