बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कड़ी सुरक्षा के बीच रक्षा वाहिनी संघ का चुनाव संपन्न, 28 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज - संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर

अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि 700 से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा में लगी रही. गुरुवार देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे.

rohtas
मतदान

By

Published : Jan 16, 2020, 11:41 AM IST

रोहतास:बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला सांगठनिक कमेटी के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान वाहिनी के जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र में प्रदेश के नेता भी मौजूद रहे. चुनाव को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि रक्षा वाहिनी संघ के 7 पदों के लिए 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

देर शाम तक आ जाएंगे परिणाम
अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि 700 से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा में लगी रही. चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी और सचिव पद के लिए 4 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. गुरुवार देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे.

रक्षा वाहिनी संघ का चुनाव संपन्न

वाहिनी के जवानों ने मतदान में लिया भाग
निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय सचिव, कोषाध्यक्ष, उपसचिव, कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए वाहिनी के जवानों ने मतदान में भाग लिया. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश सचिव विष्णुदेव सिंह, संगठन सचिव बटेश्वर राम, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र सिंह, सुशील कुमार मौजूद रहे.

जानकारी देते निर्वाचित पदाधिकारी अरुण ठाकुर

हर 3 साल पर होता है चुनाव
बता दें कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला सांगठनिक कमेटी के चुनाव के लिए 1280 पुरुष मतदाता और 42 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. यह चुनाव हर 3 साल पर एक बार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details