सासाराम:जिले के इंद्रपुरी इलाके स्थित नावाडीह गांव के पश्चिमी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नहर में नहाने गया था. मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
मृतक युवक का नाम रोहित(22) था. वह आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित अपने दादा के दशकर्म में शरीक होने के लिए पास के ही पश्चिमी नहर में नहाने गया था. जैसे ही वह नहर से नीचे उतरा कच्ची मिट्टी होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने मौके से ही अधिकारियों को सूचना दी पर अधिकारी नहीं पहुंचे. साथ ही नहर के पास कोई गोताखोर भी नहीं था.