बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: नहर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में आए दिन किसी ना किसी की जान चली जाती है. कई बार यहां घाट बनाने की मांग की गई. लेकिन, अधिकारी टालमटोल का रवैया अपनाते हैं.

शव को ले जाते ग्रामीण

By

Published : Jun 10, 2019, 11:34 PM IST

सासाराम:जिले के इंद्रपुरी इलाके स्थित नावाडीह गांव के पश्चिमी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नहर में नहाने गया था. मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला
मृतक युवक का नाम रोहित(22) था. वह आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित अपने दादा के दशकर्म में शरीक होने के लिए पास के ही पश्चिमी नहर में नहाने गया था. जैसे ही वह नहर से नीचे उतरा कच्ची मिट्टी होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने मौके से ही अधिकारियों को सूचना दी पर अधिकारी नहीं पहुंचे. साथ ही नहर के पास कोई गोताखोर भी नहीं था.

जानकारी देते स्थानीय

प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी
हालांकि किसी तरह गांव के ही एक युवक ने रोहित को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई. लेकिन, तबतक रोहित दम तोड़ चुका था. बाद में इंद्रपुरी थाना प्रभारी और सीओ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नहर में आए दिन किसी ना किसी की जान चली जाती है. कई बार यहां घाट बनाने की मांग की गई. लेकिन, अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details