रोहतास:बिहार के रोहतास में इंटरनेट कहर बन कर टूट पड़ा है. इंटरनेट सिग्नल की वजह से एक और जान चली गई. दअरसल तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के वार्ड 5 के एक किशोर की मौत सोन नदी में डूबकर हो गई. जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं किशोर के घर में कोहराम मच गया.
पढ़ें- Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक
रोहतास में इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में एक और मौत: बताया जाता है कि तिलौथू के तीन लड़के सोन नदी में नेटवर्क के चक्कर में अपना अपना मोबाइल लेकर गए थे. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चले गए, जहां वे डूबने लगे. जिसके बाद मछली मार रहे मछुआरों ने डूबते बच्चों की चिखने की आवाज सुनी और तुरंत वहां पहुंचे. दो लड़कों को बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक किशोर नहीं निकाला जा सका. उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई और करीब 1 घंटे के बाद 14 वर्षीय किशोर का शव बाहर निकाला गया. तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोन नदी में नेटवर्क ढूंढने गए थे तीन दोस्त:पुलिस के मुताबिक नवाब खलीफा पिता बबलू खलीफा उम्र 14 वर्ष के रूप में मृतक की पहचान हुई है. जबकि डूबते हुए बच्चों को जिन्हें बाहर निकाला गया, उनकी पहचान फुलटून कुमार पिता विजय कुमार एवं बउआ पिता कल्लू गुप्ता उम्र 13 वर्ष बताई जाती है. दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों लड़के नेट के चक्कर में सुबह से सोन किनारे बैठे हुए थे.अचानक पानी में उतरने के बाद तीनों डूबने लगे.
रोहतास में इंटरनेट सेवा बंद:घटना के बाद सोन नदी के किनारे पंडित मोहल्ले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में डेहरी इलाके के रहने वाले किशोर अमित शर्मा की भी मौत हो गई थी. जब वह मोबाइल लेकर तीन दोस्तों के साथ इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में हनुमान घाट गया था, तभी उसका पैर फिसल गया. वह सोन नदी में डूब गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.