रोहतासः जिले में सासाराम के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गयी जब यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल-बाल बच गए.
रोहतास : यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला - Mahdiganj Panchayat
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में शामिल तमाम आरोपियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया है. लेकिन विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला
बताया जाता है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब विवेक कुमार सासाराम के महद्दीगंज गांव से होली के दौरान लोगों से मिलकर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीगंज गांव में कुछ अपराधियों की ओर से यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में विवेक कुमार बुरी तरीके से घायल हो गए.
जिलाध्यक्ष बुरी तरह घायल
वहीं, विवेक कुमार ने बताया कि हमले में शामिल महद्दीगंज पंचायत के मुखिया के पति के भाई ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर हमला किया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके आंख पर हमला किया है. जिससे उन्हें देखने में भी परेशानियां हो रही है. वहीं घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है.