रोहतास: बिहार के सासाराम सदर अस्पताल(Sasaram Sadar Hospital) परिसर में किसी अज्ञात ने एक मृत प्रीमेच्योर नवजात को फेंक दिया. जिसके बाद, वहां से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो, सदर हॉस्पिटल प्रशासन को सूचना दी. मृत नवजात के शव को फेंका हुआ मिलने पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सावधान रहें! पटना में फिर से भरने लगे हैं अस्पतालों के बेड, इतने Covid मरीज हो चुके हैं भर्ती
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम स्थित यक्ष्मा केंद्र के बाहर एक अविकसित बच्चे के भ्रूण को फेंका हुआ पाया गया. जिसे देखने के लिए, स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ लग गई. तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
बहरहाल, किस परिस्थिति में परिसर में इस मृत बच्चे के भ्रूण को फेंका गया, यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा. सासाराम सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि अचानक लोगों की इस पर नजर पड़ी तो देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.