रोहतासःजिले में एक 32 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. घटना शिवसागर इलाके की है. जहां अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक युवक की शिनाख्त शिवसागर इलाके के श्लोक कुमार के रूप में हुई है, जो कल शाम से ही लापता था.
रोहतास: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, कत्ल की आशंका - अज्ञात युवक का शव बरामद
रोहतास में आज सुबह रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं, शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना शिवसागर थाना क्षेत्र की है.
rohtas
रेलवे ट्रैक से शव बरामद
बताया जाता है कि मृतक श्लोक कुमार बरैला का ही निवासी था और कल शाम से ही लापता था. लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. वहीं रेलवे ट्रैक से आज सुबह उसका शव मिला.
जांच में जुटी पुलिस
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना क्षेत्र की पुलिस बरैला गुमटी के पास पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.