बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद, सोए अवस्था में हुई मौत - dead body recovered from passenger train

सासाराम के जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पटना-सासाराम पैसेंजर में एक यात्री बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद हमने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. सासाराम रेलवे स्टेशन (Sasaram Railway Station) पर ही उसकी लाश उतार ली गई है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद
पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद

By

Published : Feb 2, 2022, 7:58 PM IST

सासाराम:पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम रेलवे स्टेशन (Sasaram Railway Station) पर एक पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद(Dead Body Recovered From Passenger Train) हुआ है. मौत की सूचना ट्रेन में मौजूद सहयात्री ने दी. वहीं अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: आखिर किसकी लापरवाही?.. डॉक्टर ने कहा- कहीं और ले जाइये, परिजनों के अड़े रहने से बुजुर्ग की कोरोना से गई जान

सासाराम रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. मृतक व्यक्ति यात्री सीट के बर्थ पर सोया हुआ था. ट्रेन रुकने के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तो सहयात्रियों ने रेल पुलिस को इसी सूचना दी. जिसके बाद यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो सोए अवस्था में ही यात्री की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: भोजपुर: आरा-सासाराम रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला

जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन हमने शव को स्टेशन पर उतार लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-टूटी थी पटरी, किसान ने गमछा दिखाकर रुकवाई बीकानेर एक्सप्रेस, टला हादसा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details