सासाराम:पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम रेलवे स्टेशन (Sasaram Railway Station) पर एक पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद(Dead Body Recovered From Passenger Train) हुआ है. मौत की सूचना ट्रेन में मौजूद सहयात्री ने दी. वहीं अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: आखिर किसकी लापरवाही?.. डॉक्टर ने कहा- कहीं और ले जाइये, परिजनों के अड़े रहने से बुजुर्ग की कोरोना से गई जान
सासाराम रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. मृतक व्यक्ति यात्री सीट के बर्थ पर सोया हुआ था. ट्रेन रुकने के बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तो सहयात्रियों ने रेल पुलिस को इसी सूचना दी. जिसके बाद यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो सोए अवस्था में ही यात्री की मौत हो चुकी थी.