बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर से रोहतास आए युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - युवक का मिला शव

रोहतास के नोखा इलाके के डोमा टोला मुहल्ले में 18 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

young man body found
युवक का मिला शव

By

Published : Nov 18, 2021, 4:58 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में बक्सर से आए एक युवक का शव (Young Man Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. शव मिलने की खबर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. घटना नोखा इलाके के डोमा टोला मुहल्ले की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें -कूड़े के ढेर में मिला नवजात का सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान बक्सर जिले के गजाधर गंज के रहने वाले शंभू राम के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना के संंबंध में बताया जा रहा है कि राहुल रोहतास के नोखा के डोमा टोला में किसी से मिलने आया था. लेकिन बीते रात मारपीट कर उसकी हत्या कर फेंक दिया गया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ. घटना को लेकर लोग अलग-अलग बात कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हत्या मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. बहरहाल, युवक के शव बरामद होने से पुलिस भी संशय में है कि बक्सर का रहने वाला युवक डोमा टोला नोखा में आखिर क्यों आया था. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. फिलहाल, बक्सर से मृतक के परिजन सासाराम पहुंच गए हैं. मामले में एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें -युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details