बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: रेलवे ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

मृतका के पिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके दामाद ने उनकी बेटी पर चावल का गर्म पानी फेंक दिया था. साथ ही रुपये के लिए प्रताड़ित करता था. दामाद ने ही घर पर बेटी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया.

By

Published : Jul 21, 2019, 10:16 PM IST

शव

रोहतास:जिले के डेहरी इलाके के रेलवे केबिन टू के पास रेलवे ट्रैक पर एक विवाहिता का शव मिला है. रेलवे ट्रैक पर विवाहिता के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के आरोप में पति को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

परिजन और रेल पुलिस का बयान

2015 में हुई थी शादी
बताया जाता है कि मथुरापुर के रहने वाले जय बिहारी सिंह की इकलौती बेटी 26 वर्षीय शोभा कुमारी की शादी 1 मई 2015 को डेहरी इलाके के शिवगंज के रहने वाले नागेंद्र सिंह के बेटे डॉक्टर पंकज के साथ हुई थी. शोभा और पंकज के दो बच्चे हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पति शादी के बाद से ही शोभा को 5 लाख के लिए प्रताड़ित करने लगा. पति के डर से शोभा अपने घर वालों को यह बात नहीं बताती थी.

परिजनों ने प्रताड़ित करने का लगया आरोप
मृतका के भाई के अनुसार आज सुबह उसे डॉ पंकज ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन कहीं चली गई है. बदहवासी के आलम में परिजनों ने शोभा की खोजबीन शुरू की तो उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. शव दो भागों में बटा हुआ था. मृतका के पिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके दामाद ने उनकी बेटी पर चावल का गर्म पानी फेंक दिया था. साथ ही रुपये के लिए प्रताड़ित करता था. दामाद ने ही घर पर बेटी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया.

पति ने आरोप को बताया निराधार
वहीं हत्या के आरोपी डॉ पंकज का कहना है कि उसके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं. कानून पर उसे पूरा विश्वास है. इस मामले पर राजकीय रेल पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी पति डॉ पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर डेहरी थाने को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details