रोहतास: जिले के करगहर बाजार से होकर गुजर रही पुलिस ने राजवाहा से एक अज्ञात युवती का शव किया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही बाजार और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को बहते देखकर राजवाहा के किनारे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
25 वर्षीय बताई जा रही है मृतिका
पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शव बाहर निकालते ही देखने वालो की भीड़ लग गई. लिहाजा पानी में शव फुलकर काफी बदबू दे रहा थी. मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. शव देखकर लग रहा था कि शव दस से बारह दिन के ऊपर का था, जो पूरी तरह सड़ गया था.
राजवाहा से बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव. जांच में जुटी पुलिस
चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है. इसे लेकर तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गई हैं. वहीं उसकी पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. बहरहाल शव किसका पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.