बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: दो दिनों से लापता डाककर्मी की संदिग्ध मौत, आहर में मिला शव - Etv Bharat Bihar

बिहार के रोहतास में डाककर्मी की संदिग्ध मौत हो गई. डाककर्मी शौच के लिए घर से निकला था, तभी से लापता चल रहा था. बुधवार को लोगों ने उक्त आदमी का शव आहर में उपलाता पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 8:34 PM IST

रोहतास में डाककर्मी की संदिग्ध मौत

रोहतासः बिहार के रोहतास में डाककर्मी का शव बरामद (Postman dead body found in Rohtas) के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के करगहर के बाजार के दक्षिण मोहल्ला की बताई जा रही है. मृतक की पहचान नगीना सिंह(63) के रूप में हुई है, जो डाककर्मी का काम करते थे. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को आहर से बाहर निकलवाया.

यह भी पढ़ेंःJamui News: आहर में डूबने से दो मासूम की मौत, मां के साथ नहाने के लिए गया था भाई-बहन

2 दिनों से लापता थाःमृतक नगीना सिंह करगहर के महावीर सिंह के पुत्र थे, बताया जा रहा है कि वे 2 दिनों से लापता चल रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी. वहीं बुधवार को जब लोग आहर के तरफ गए तो नगीना सिंह का शव पानी में उपलाता मिला. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. गांव के लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

आहर में मिला शवः स्थानीय लोगों के अनुसार वह कल ही घर से शौच के लिए निकले थे, तभी से वह गायब थे. परिजनों की ओर से काफी खोजनबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बुधवार को लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि करगहर गांव के 63 वर्षीय नगीना सिंह हैं, जो पिछले दो दिन से लापता थे. अपने स्तर से खोजबीन की जा रही थी.

"दो दिनों से लापता थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल रहे थे. आज सूचना मिली है कि आहर में एक शव मिला है, जिसकी पहचान नगीना सिंह के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-लालबाबू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details