बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नहर में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मृतक की नहीं हुई पहचान - रोहतास में मिला शव

रोहतास में नहर में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

rohtas
नहर में अधेड़ का शव

By

Published : Jul 29, 2020, 9:36 PM IST

रोहतास:जिले में नहर से एक 59 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है. बता दें करगहर के सहायक थाना बड़हरी ओपी क्षेत्र के सेन्दुआर गांव के पास एक अधेड़ का शव नहर से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार बड़हरी ओपी इलाके में सेन्दुआर गांव के पास नहर में तैरते हुए एक शव को राहगीरों ने देखा. राहगीरों ने जब शोर मचाया तो, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को नहर में देख कर चली गई.

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

सिर में गहरा घाव
ग्रामीणों की माने तो मृतक की उम्र लगभग 50 साल के आसपास है. उसके सिर में धारदार हथियार का गहरा घाव था. आशंका जताई जा रही है कि कुल्हाड़ी या अन्य हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है.

नहर में अधेड़ का शव

शव की नहीं हुई पहचान
ग्रामीणों के मुताबिक शरीर में रस्सी भी बांधा हुआ है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही. लेकिन कोई भी शव की पहचान नहीं कर पाया. इससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक कहीं बाहर का है. पुलिस ने बताया कि शव को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details