बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 30 वर्षिय महिला का शव मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त नहीं - The body of an unknown woman was found

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केएन तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगता है कि महिला को लंग्स की बीमारी थी. उसके हाथ पर भी पानी चढ़ाने का निशान है.

rohtas
rohtas

By

Published : May 5, 2020, 10:48 PM IST

रोहतास: लॉक डाउन में भी आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के दरीगांव इलाके के सोनगंवा के पास गांव में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पांडेपुर के बगीचे में इमली के पेड़ के नीचे एक अज्ञात महिला का शव पाया गया.

मृतका की नहीं हो सकी पहचान
मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. शव देखकर ऐसा लगता है कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है. उसके दाहिने हाथ पर गोदना से गोदकर अंग्रेजी के अक्षर जी (G) और एन (N) लिखे है. हालांकि इन सबसे महिला की इससे पहचान नहीं हो पा रही. शव को देखने से ऐसा लगता है कि संभवत महिला की मौत किसी बीमारी से हुई है.

मृतका की शिनाख्त की हो रही कोशिश
लॉक डाउन में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा हैं, इसी सन्नाटे का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केएन तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगता है कि महिला को लंग्स की बीमारी थी. उसके हाथ पर भी पानी चढ़ाने का निशान है. मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, वहीं महिला के कपड़ों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details