बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, आक्रोशितों ने घंटों किया सड़क जाम - जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र

रोहतास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और शव के साथ सड़क को घन्टो जाम कर दिया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Nov 27, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:21 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब में संदिग्ध स्थिति में एक युवक शंकर गुप्ता का शव बरामद हुआ. परिवार वालो का आरोप है कि बार बार धमकी मिल रही थी जिसे लेकर एफआईआर लॉज कराई गई थी. लेकिन पुलिस लापरवाह बनी रही.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद
परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. उसी विवाद में उनके भाई की हत्या कर शव को फेंक दिया गया और इसे दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश की गई.

युवक का शव मिलने के बाद लोगों ने किया हंगामा

लोगों ने किया हंगामा
आक्रेशितों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. परिजनों में नाराजगी है कि पुराने मामले में पुलिस ने शिथिलता बरती थी. यही कारण है कि आज शंकर गुप्ता की हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details