रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में स्थित तालाब के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
रोहतास: तालाब से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी - रोहतास पुलिस
रोहतास के तालाब से एक युवक का शव मिला मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![रोहतास: तालाब से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी रोहतास पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:43:21:1594534401-bh-roh-01-death-tilauthu-img-7203541-12072020110059-1207f-1594531859-48.jpg)
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोगों को तालाब में शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों की वहां भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव के रहने वाले अवधेश पासी के पुत्र के रूप में किया. मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है.
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है.