रोहतास: जिले के बड़हरी ओपी इलाके के एक नहर से तेनुआ गांव सेवक का शव बरामद हुआ है. मृतक श्याम किशोर यादव बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में पदस्थापित थे. वहीं, इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव का हाथ बंधा हुआ था. जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि मृतक श्याम किशोर यादव बक्सर से सिकरौल थाना क्षेत्र के दफा डिहरी के निवासी थे. उनके अधीन ब्रह्मपुर प्रखंड के 6 पंचायत का कार्यभार था. मृतक के पुत्र ज्योति प्रकाश ने बताया कि 27 तारीख से ही उसके पिता लापता थे. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन उनका पता नही चल सका.
रोहतास: बक्सर के लापता ग्राम सेवक का शव नहर से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - dead body found in rohtas
रोहतास के लापता गांव के नहर से सेवक का शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि शव के हाथ बंधे हुए थे. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
rohtas
जांच में जुटी पुलिस
श्याम किशोर यादव वे आगे कहा कि गुरुवार को सुबह पता चला कि बड़हरी ओपी के उसराव रजवाहा में तेनुआ गांव के पास हाथ बंधा हुआ एक शव मिला है. जब इसकी खोज खबर ली गई तो शव की पहचान श्याम किशोर यादव के रूप में हुई. बता दें कि पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वही हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है.