रोहतास: सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां होटल के कमरा नंबर-15 में ठहरे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद से होटल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
रोहतास: होटल के बंद कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - नगर थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी तो देखा कि सुनील कुशवाहा की मौत हो चुकी है. पुलिस ने कमरे के अंदर से उसके बैग को भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![रोहतास: होटल के बंद कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5488503-thumbnail-3x2-rohts.jpg)
परिजनों को दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक मृतक जिले के तिलौथू प्रखंड के बसडीहा गांव का रहने वाला था. जिसने होटल में रूम बुक करते समय आधार कार्ड दिया था. इसी से पुलिस ने उसकी पहचान भी की है. होटल के मैनेजर ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.
जांच में जुटी पुलिस
होटल के मैनेजर ने बताया कि सुनील कुशवाहा ने रूम बुक किया था और कमरा नंबर 15 में ठहरा हुआ था. इसी दौरान सुबह होने पर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल कर्मी ने बंद दरवाजे को खुलवाने की काफी कोशिश की. लेकिन उसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला, तो होटल कर्मियों को शक हुआ. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी. अंदर घुसते ही पुलिस ने देखा कि सुनील कुशवाहा की मौत हो चुकी है. पुलिस ने कमरे के अंदर से सुनील कुशवाहा के बैग को भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.