रोहतास(डेहरी-ऑन-सोन): जिले में डेहरी-ऑन-सोन के बीजेपी विधायक सत्यनारायण यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि की. वहीं विधायक के संक्रमित होने के बाद इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
लंबी हो सकती है कोरोना संक्रमण की ये चेन
कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की ये चेन कई लोगों से जुड़ी हो सकती है. दरअसल डेहरी विधायक बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे थे. इस सिलसिले में वे कई आम लोगों सहित कार्यकर्ताओं से भी मिल जुल रहे थे. विधायक के कोरोना संक्रमित होने की खबर से उनके सहयोगियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है.