रोहतास:शारदीय नवरात्र के मौके पर देश भर में डांडिया की धूम है. ना सिर्फ मुंबई, दिल्ली और गुजरात, बल्कि डांडिया और गरबा की धूम पूरे देश में है, हर शख्स नवरात्रि के नौ दिनों का बेसब्री से इंतजार करता है. वैसे तो गरबा किसी भी अवसर पर किया जा सकता है. लेकिन नवरात्रि के दौरान होने वाले डांडिया नाइट और गरबा के आयोजन की बात ही कुछ और होती है.
इसी कड़ी में रोहतास जिले में भी दुर्गा पूजा को लेकर सासाराम में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने दिप प्रज्वलित कर किया. वहीं पूरी रात यह कार्यक्रम चला, जिसमें महिलाओं ने जमकर डांडिया डांस और गरबा किया.
महिलाओं ने जमकर खेला डांडिया और गरबा एसडीओ ने दी शुभकामनाएं
दरअसल सासाराम के वास्तु विहार कॉलोनी में 'डांडिया नाइट' का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन सिविल एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने किया. डांडिया नाइट में महिलाओं ने जमकर डांडिया खेले. वहीं कार्यक्रम में देवी जागरण का भी आयोजन किया गया और बच्चों ने झांकियां भी निकाली. इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह दिखा. इस अवसर पर सिविल एसडीओ ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
डांडिया नाईट का हुआ आयोजन मस्ती धमाल का त्योहार नवरात्रि
नवरात्रि का मौका एक तरफ जहां शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का होता है. वहीं, नवरात्रि का त्योहार अपने साथ ढेर सारा नाच-गाना और मस्ती धमाल भी लेकर आता है. नवरात्रि का बहुत से लोग सालों भर सिर्फ इसलिए इंतजार करते हैं, ताकि वे डांडिया और गरबा का जमकर लुत्फ उठा सकें.