रोहतास: बिहार के रोहतास में दबंगों की दबंगई देखने को मिली. जिले में एक किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद (Dabangs ruined tomato crop). घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के धनकाढ़ा की है, जहां दबंगों ने किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल को रासायनिक जहर छिड़ककर बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार
इस संबंध में पीड़ित किसान ने मुफस्सिल थाना को सूचना देते हुए बताया कि उनका धनकाढ़ा गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में उनके टमाटर की फसल पर जहर छिड़क कर बर्बाद किया गया है, जिससे दस कट्ठे में लगी टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. पूरी फसल एकाएक सूख गई है. सब्जियां भी तहस-नहस हो गई है.