रोहतास: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए जिले के तिलौथू प्रखंड में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को डीएम पंकज दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्रखंड की सीडीपीओ के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
रोहतास: मानव श्रृंखला के प्रति जागरुकता को लेकर साइकिल रैली का आयोजन - राज्य सरकार
तिलौथू प्रखंड की सीडीपीओ ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूरा जिला प्रशासन एक साथ मिलकर मेहनत कर रहा है. यह मानव श्रृंखला देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा.
'इतिहास रचेगा मानव श्रृंखला कार्यक्रम'
इस मौके पर तिलौथू प्रखंड की सीडीपीओ ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूरा जिला प्रशासन एक साथ मिलकर मेहनत कर रहा है. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की तमाम सेविका और सहायिका को भाग लेने का निर्देश दिया गया है. यह मानव श्रृंखला देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा.
डीएम ने किया पौधारोपण
इस मौके पर डीएम पंकज दीक्षित को पर्यावरण प्रेमी राजू मारकोनी ने एक पौधा भेंट किया. जिसके बाद डीएम ने जागरुकता रैली स्थल पर पौधारोपण किया. बता दें कि राजू मारकोनी को पर्यावरण के प्रति उनके काम को लेकर राज्य सरकार सम्मानित कर चुकी है.