रोहतास:राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जवान गांव निवासी बिरेन्द्र चौधरी के पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव
कई जगहों पर छापेमारी
सूचना पाते ही मौके पर नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा, नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, अकोढ़ीगोला, बघैला और राजपुर थाने की पुलिस पहुंची है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपिय़ों की तलाश जारी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
मैदान से शव बरामद
मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र तीन भाई थे. एक भाई शैलेन्द्र चौधरी किसान हैं. वहीं नरेन्द्र चौधरी दिल्ली में नौकरी करते हैं. धमेन्द्र 10 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे. जो वर्तमान में श्रीनगर राज्य के कश्मीर में अनन्तनाग में पदस्थापित थे. धर्मेंद्र छुट्टी में 8 मई को गांव आए थे.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को गांव के पश्चिम दिशा स्थित मध्य विद्यालय खेल के मैदान से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों की जानकारी के बाद एक आरोपी बलिगांव गांव निवासी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.