रोहतास:जिले के बिक्रमगंज का रहने वाला एक सीआरपीएफ के जवान ने असम के तिनसुकिया में अपनी ही राइफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार किया जा रहा है.
रोहतास: असम में तैनात CRPF के जवान ने अपनी राइफल से की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट - सीआपीएफ जवान ने किया सुसाइड
अपनी जिंदगी से परेशान और तनाव में रहने वाले सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी राइफल से खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि बिक्रमगंज के घुसीयाकलां का रहने वाला सीआरपीएफ जवान अमित कुमार ने ड्यूटी के दौरान ही ही उसने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट के अनुसार जवान अपनी जिंदगी से परेशान और तनाव में था. वहीं, जवान के खुदकुशी की परिजनों को जैसे ही सूचना मिली परिजनों में मातम का माहौल छा गया.
2014 में किया था ज्वाइन
बता दें कि अमित कुमार घुसियकलां निवासी हरिवंश सिंह का एकलौता बेटा था. वो 27 का था. वहीं, उसकी ज्वानिंग 18 जुलाई 2014 को सीआरपीएफ में जीडी के पद हुई थी.