रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में राजधानी एक्सप्रेस से गिर सीआरपीएफ जवान घायल (CRPF jawan Fall from Rajdhani Express in Rohtas) हो गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा-तालाब स्टेशन के पास पटरी पर गिरे सीआरपीएफ को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार उसे शरीर में कई जगह चोटें हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट
परिजनों को दी गयी सूचनाः घटना की सूचना मिले के बाद मुफस्सिल थाना सासाराम सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. मौके पर पुलिस जवान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घायल सीआरपीएफ जवान के पास से मिले दस्तवेजों से उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के बिट्टन गांव निवासी मनोहर लाल के रूप में की गयी है. घायल जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन रोहतास के लिए रवाना हो चुके हैं.