रोहतासःछत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp Sukma) में जवान द्वारा की गई फायरिंगमें रोहतास के गरुड़ा गांव के रहने वाले जवान धर्मेंद्र कुमार (Jawan Dharmendra Kumar) की भी मौत हो गई है. जो सुकमा में ही ड्यूटी पर तैनात थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-मछली की खरीदारी कर रहे बालू मंडी के ठेकेदार पर फायरिंग, काउंटर अटैक पर अपराधी हुए फरार
जवान धर्मेंद्र कुमार पिछले महीने ही 13 अक्टूबर को अपने घर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे. सोमवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. आसपास के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. धर्मेंद्र कुमार की बहाली 2011 में सीआरपीएफ में हुई थी. वह गांव के किसान रामबचन सिंह के पुत्र थे. वह अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री और पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.