रोहतासः जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीआरपीएफ की ओर से ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है. कमांडेंट भूपेश यादव के निर्देशानुसार पहाड़ी गांवो में लॉकडाउन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है.
फिजिकल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
सीआरपीएफ ए/47 बटालियन ने रोहतास थाना क्षेत्र के सतगलिया, नोनाही, हरिजन टोला और उचैला में सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री बांटी. सीआरपीएफ ने गांव के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, बिस्कुट, हल्दी, धनिया और मिर्च पावडर के साथ-साथ आलू, प्याज और दूध के पैकेट का वितरण किया. इसके अलावा मास्क, साबुन और सैनेटाइजर की बांटे गए. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जवानों ने घर-घर राहत सामग्री पहुंचाई.