बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BCG का टीका लगवाने के लिए अस्पतालों में उमड़ रही भीड़ - सासाराम के सदर अस्पताल

मतदान की तैयारियों के कारण अस्पताल में काम बाधित हो गया था. अब चुनाव कार्य खत्म होते ही अस्पतालों में टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है.

rohtas
rohtas

By

Published : Oct 30, 2020, 7:46 PM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में नवजात बच्चों को मुफ्त में टीकाकरण दिया गया. चुनाव के कारण काम रुका हुआ था क्योंकि कर्मी व्यस्त थे. अब वापस से कार्य शुरू होने के बाद सदर अस्पताल में टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. मतदान खत्म हुआ सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों की सेवाएं चालू हो गई.

सासाराम के सदर अस्पताल में अस्पताल प्रशासन के द्वारा नवजात बच्चे को बीसीजी का टीका लगाया गया. गौरतलब है कि मतदान खत्म होने के बाद भारी संख्या में बच्चों के परिजन अपने बच्चों को टीकाकरण लगाने पहुंचे थे. चुनावी महीना होने के कारण पिछले कई दिनों से सभी कर्मचारी चुनावी कार्य प्रणाली में लगे हुए थे. जिसके कारण सभी कार्य प्रभावित हो रहे थे.

लगा रहा लोगों का तांता
सदर अस्पताल परिसर के उप स्वास्थ्य केंद्र में तकरीबन 150 बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया. इस दौरान सुबह से ही बच्चों के परिजनों का आना-जाना शुरू हो गया था. वहीं डॉक्टरों के द्वारा मुस्तैदी के साथ बच्चों को टीका लगाया गया. जाहिर है पिछले कई दिनों से सासाराम के सदर अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा चुनावी कार्य में लग जाने के कारण बीसीजी का टीका नहीं लगाया जा रहा था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद कर्मचारी पुनः अपने काम पर लौट गए हैं और अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details