बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बेखौफ बदमाशों ने बाप-बेटी से छीने एक लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - Exemption of rupees from a retired worker in Rohtas

बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई से रुपये निकालकर आ रहे बाप-बेटी से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. हालांकि इस पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Criminals snatch a lakh of rupees in Rohtas
Criminals snatch a lakh of rupees in Rohtas

By

Published : Apr 13, 2021, 9:06 PM IST

रोहतास:जिले में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है. चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देते हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला दरिहट इलाके के भुसहला गांव के पास की है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये छीन लिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

बताया जा रहा है कि भुसहला के रहने वाले रिटायर्ड कर्मी अरुण सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए डेहरी एसबीआई से 2 लाख रुपये निकालकर जा रहे थे. उन्होंने एक लाख रुपये अपनी बेटी को और एक लाख रुपये अपने पास रख लिए थे. लेकिन अपराधियों ने उसकी बेटी के पास रखे रुपये का पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया. इसी छिना-झपट्टी के दौरान बदमाशों ने उन्हें जोर से धक्का दे दिया. इससे वो गिर पड़े और घायल हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि इस पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचानकर छानबीन में जुट गई है. एएसपी संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details