रोहतासःजिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सूर्यपुरा इलाके के मानी गांव की है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नीतीश यादव के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नीतीश के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि मृतक नीतीश यादव पहले भी शराब और गोलीबारी के मामले में जेल जा चुका था. परिजनों ने बताया कि पहचान के ही 3 युवकों ने घर से बुलाकर नीतीश की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो देखा कि नीतीश छटपटा रहा है. आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.