बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

गोली की आवाज सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो देखा कि नीतीश छटपटा रहा है. आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

rohtas
rohtas

By

Published : Jan 23, 2020, 11:14 PM IST

रोहतासःजिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सूर्यपुरा इलाके के मानी गांव की है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नीतीश यादव के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नीतीश के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बताया जा रहा है कि मृतक नीतीश यादव पहले भी शराब और गोलीबारी के मामले में जेल जा चुका था. परिजनों ने बताया कि पहचान के ही 3 युवकों ने घर से बुलाकर नीतीश की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब गांव वाले दौड़े तो देखा कि नीतीश छटपटा रहा है. आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःओवरलोड बढ़ने से क्षतिग्रस्त होने के कगार पर विक्रमशिला सेतु, दे रहा बड़े हादसों को दावत

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details