रोहतास:जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है. अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो गया है. ये अपराधी हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने से जरा भी नहीं हिचकते हैं. इस बार अपराधियों ने काराकाट थाना क्षेत्र स्थित डेहरी-बिक्रमगंज मेन रोड पर इटवां बाल के पास आभूषण व्यवसायी अंकित सोनी को गोली मार दी.
इस घटना से वहां को लेगों में भय व्याप्त है. हालांकि गंभीर रुप से घयाल अंकित सोनी को बिक्रमगंज करुणा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि अंकित सोनी अपने आभूषण दुकान को बंदकर गोड़ारी से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने अंकित को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो रूके नहीं. इसके बाद अपराधियों ने उसे ओवर टेक कर गोली मार दी और फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही गोड़ारी गांव से अंकित के परिजन और ग्रामीण पहुंचे. सभी ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस को चुनौती
नए साल के आगमन और नए एसपी के पदग्रहण के बाद जिले में अपराध की घटना जारी है. इस बार अपराधियों ने गोली मारने की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.